Best Greetings Quotes 2017
Hello Buddies, There is lot of information over the internet but it is really hard to find best ones which you really need over the internet so here are Best Greetings Quotes 2017. Here is the one stop solution for online needs regarding birthdays,wedding anniversary, motivational quotes, kids fun, festivals, events, inspirational stories, sympathy gifts,christian gifts,quotes on parents,romantic gifts,christian gifts,love gifts, Poems,Wishes, images, Greetings, Quotes, Poems, Whatsapp Status and Funny Videos on a single ultimate platform for you to share your love and concern for your loved ones on this tender planet. You can share your thoughts, collect and download all the best Quotes, Messages, images, status updates for facebook and whatsapp, wallpapers, printable cards, greetings, E-cards colouring pictures, Birthday invitations, birthday card template, Poems, Gifts, Gifting ideas, good morning & good night images, calendars, Party ideas, Pictures, happy birthday images & cakes, most romantic and funny videos online of varied categories. We will regularly update hundreds of top greetings & quotes daily to our awesome website so please stay tuned to us on 123greetingsquotes.com and enjoy our beautiful and lovely collections designed specially for kids, young people, adults and don’t dare to MISS. We are excited to share our treasured store of best Greeting Card Wishes & exemplary situational Quotes on different phases of life from famous and popular persons of Earth. This is the best site through out the internet. Best Greetings Quotes 2017 are here with perfect ting of every occasion of our lives. Lets chill and thrill the wonderful love in the words and pictures.
Feel free to download the best Quotes and Greetings images from our website for free of cost. Do share with your friends kids & loved ones on various social networking websites like Facebook, Twitter, Google Plus, Whatsapp and Pinterest.
एक फूल उठा रखा है जालिम ने हाथो मे..
डर है किसी बेबस का दिल ना हो..!!
मोहब्बत के दर्द को भुलाने के लिए..
कभी -कभी दोबारा इश्क करना लाज़मी हो जाता है..!!
Sahi kaha aapne
कोई चेहरे का दिवाना तो किसी को
तन की तलब..
अदाएँ पिछा करवाती है
साहब,
आजकल मोहब्बत कौन करता है..!!
लिख दूं “किताबें” तेरी मासूमियत पर… फिर डर लगता है…
कहीं हर कोई तुझे पाने का तलबगार ना हो जाय.
खता उसकी भी नहीं यारों वो भी क्या करती..
हज़ारों चाहने वाले थे किस किस से वफ़ा करती..!!
कोई दुआ ऐसी दो कि मैं चालाक हो जाऊं . . .
बहुत नुकसान देती है मुझे ये सादगी मेरी..!!
” सोचता हु आज कह दूँ कि तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत है…”
मगर कम्बखत जुबाँ रोज़ दिल का भरोसा तोड़ देती है…!!!
जब भी निकलेगी हमारे घर के सामने से ऐ बेवफा..
कुत्तो से न कटवाया तो देख लेना..!!
ये झूठ है के मुहब्बत किसी का दिल तोड़ती है..
लोग खुद ही टुट जाते है ,
मुहब्बत करते-करते..!!
अगर आज किसी राधा को कृष्ण नहीं मिल रहा हो..
तो बता दूँ बचपन में मम्मी मुझे प्यार से कान्हा ही कहती थी..!!
घरवालो को चिन्ता हेै की इसको कौन मिलेगी..
और दोस्तो को चिन्ता हेै की अभी और कितनी मिलेगी..!!
देख छोरी इतना Attitude मत दिखा..
एक ना एक दिन किसी छोरे की रसोई मे बर्तन साफ जरूर करेगी..!!
आज उसने हमे एक और दर्द दिया तो हमें याद आया..
कि दुआओं में हमने ही तो उसके सारे दर्द मांगे थे..!!
Superb….very nyc…….shubhash ji
क्या खूब कहा है किसी ने,
शब्दों से ही लोगों के दिलों पे राज़ किया जाता है..
चेहरे का क्या किसी भी हादसे में बदल सकता है..!!
महफिलों में रौनक बनी रहे हमारे शेरो-शायरी से..
सुभाष रोज अपने जख्मों को कुरेदता रहता है..!!
Can you tell us more about this? I’d like to find out some additional information.
Heart touching सुभाष भाई
कसम से उसने जाते-जाते ये कहा..
कि मै तुमसे बहुत प्यार करती हूँ,
पर मुझे उस पर जरा भी भरोसा नहीं हुआ..!!
अब तो दिन में भी चेहरे धुंधले नजर आते हैं…
लगता है उजालों में अँधेरे की मिलावट है..!!
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर…
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..!!
wow
मोहब्बत रूह में उतरा हुआ मौसम है जनाब..
ताल्लुक कम करने से मोहब्बत कम नही होती..!!
खँजर लेकर सोंचते क्या हो कत्ल कर डालो..
दाग हैं सौ दामन पे तुम्हारे,
इक इज़ाफा और सही..!!
superb
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का..
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा..!!
shubhash bhai aap bahut mahan ho
सो जाऊ या तेरी याद में खो जाऊ…
ये फैसला भी नहीं होता और सुबह हो जाती है..!!
मेरें जख्मों पर उसने भी मरहम लगाया ये कहकर..
कि जल्दी से ठीक हो जाओगे,
अभी तो और भी जख्म देने बाकि है..!!
जो लड़किया अपने लिए
एक गुड लुकिंग स्मार्ट बन्दा
ढुँढ रही है..
उन्है बता दूँ कि मैं इस वक्त ऑनलाइन ही हुँ..!!
achha ji
Aur hum log yahan taliya bazane ke liye baithe hai
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी…
इँतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने भी नही देता…!!
बहुत दर्द छिपे है रात के हर पहलू में..
अच्छा हो कि कुछ देर के लिए नींद आ जाए..!!
इस तरह मेरे जज़्बातों को बेताब किया उसने..
आज मेंहदी वाले हाथो से मुझे आदाब किया उसने..!!
ये जो सिलसिला चल निकला है जहां में रिश्वतो का..
तुम भी कुछ ले दे कर मेरे क्यों नहीं हो जाते..!!
फेक दिया” दील” निकाल के …
मोहब्बत “मोहब्बत “मोहब्बत लगा रखा था ..!!
एक बार भूल से ही कहा होता कि हम किसी और के भी है..
खुदा कसम हम तेरे साये से भी दूर रहते..!!
बहुत करीब आते जा रहे हो..
बिछडने का इरादा है क्या..!!
यूँ न देख नफरत से मुझे..
वही चेहरा है जिसे तूने टूट कर चाहा था..!!
बहुत शौक है न मुझे मार डालने का तुझे..
एक काम करो,
लगा के ज़हर होंठो पे,
मेरी बाहों मे आ जाओ..!!
अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का..
कि
मुझे भूल जाओ तो मानूँ मोहब्बत है..!!
जब तुम मेरी जिंदगी से जाओ,
तो अपने कदमों के निशाँ मिटाती जाना..
मुझे तुम्हे खोजने की बुरी आदत है..!!
महक रही है ज़मीं चांदनी के फूलों से..
ख़ुदा किसी की मुहब्बत पे मुस्कुराया है..!!
कोई सिसक उठता होगा,
किसी की आँख भर आती होगी..
इतना तो यकीन है मेरी शायरी दिल चीर के निकल जाती होगी..!!
Bilkul janab
Very heart touching…shayri….superb….shubhash ji
वाह सुभाष भाई ????????????
awesome… sir
गलतियां भी ईश्क की तरह होती है….
दोस्तों,
करते नही, हो जाती है..!!
हमें आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की..
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी..!!
Vrey nyc….
तुम ने कुछ पढ़ दिया दुआ में क्या..??
आज तबियत में कुछ आराम सा है..!!
किसके लिए बना दी जन्नत तूने ऐ खुदा..
कोन है इस जहाँ में जो गुनहगार नहीं किसी का..!!
इजाज़त दि थी हमने शरारत करने की तुम्हे..
पर तूमने जो तोडा पगली वो मेरा दिल था.!!
ठुकरा दी मेरी मोहब्बत उसने मुझको
गरीब समझ कर..
अब उसको कौन बताये अमीर खरीदार होते है वफादार नहीं..!!
फिर पूछा गया मेरे महबूब का नाम..
फिर टाल दिया मैंने ‘खुदा’ कहकर..!!
हमने तो हाथों की लकीरों को खरोंच डाला..
किसी ने कहा था ,
तेरा यार बेवफा होगा..!!
अपना दिल रख के लाया हू आपकी यादों पे..
कर लीजिये जो भी हिसाब-किताब बनता हैं..!!